गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बरकरार

Spread the love

डीएफओ ने किया ढांढरी और सिरोली गांव का दौरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बनी है। गुलदार के अभी तक पकड़े या मारे नहीं जाने की वजह से ग्रामीणों में दहशत बनी है। शुक्रवार को गुलदार पास के गांव सिरोली में भी ग्रामीणों को दिखाई दिया। गजल्ड में बीते गुरुवार को गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया था। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने शनिवार को ढांढरी और सिरोली गांव का दौरा किया।
शनिवार को भी पौड़ी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल बंद ही रहे। वन विभाग की टीमें गजल्ड के साथ ही ढांढरी और कोटी में डेरा डाले हुए है। कोटी में इससे पहले एक गुलदार पिंजरे में पकड़ लिया गया था, लेकिन गजल्ड और ढांढरी में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई। वन विभाग ने गजल्ड में भी पशुपालकों को चारा दिया है ताकि महिलाएं इन दिनों अकेले जंगलों की ओर चारा पत्ती लेने न जाए। वन विभाग की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हुई है कि अकेले पौड़ी रेंज में ही गुलदार ढांढरी, देवार और गजल्ड में एक साथ सक्रिय हो गया है। ढांढरी में गुलदार ने महिला को जबकि देवार में एक बच्चे को गुलदार घायल कर चुका है। एक के बाद एक हमलों के बाद वन विभाग की रणनीति अभी तक कारगर साबित नहीं हो पाई है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने शनिवार को ढांढरी और सिरोली गांव का भी दौरा किया। बताया कि गुलदार सक्रिय गांवों में लगातार टीमें गश्त में लगी है। गुलदार पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। इसके साथ ही उन्हें जागरूक भी करने का काम भी किया जा रहा है। बताया कि विभाग कुछ स्थानों पर झाडी कटान से लेकर स्कूल आवाजाही के समय में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठा रहा है। इसके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। फिलहाल गुलदार प्रभावित गांवों में जहां भी टीमें तैनात है वह बनी रहेगी और किसी को भी हटाया नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *