रिखणीखाल की मंदाल घाटी में गुलदार का आतंक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मंदाल घाटी में पिछले कई माह से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार की दहशत में जी रहे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
रिखणीखाल ब्लाक के मंदाल घाटी के गजरजाल, बीरोबाड़ी, कर्तिया और नौदानू सहित कई गांवों में गुलदार ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण प्रभुदयाल सिंह, गिरीश चंद्र, चंद्रमोहन, अमर सिंह, विजय नेगी और दीनदयाल आदि ने बताया कि घाटी के अधिकांश गांवों के ग्रामीण खेती कर ही अपनी आर्थिकी चलाते हैं, लेकिन जंगली जानवरों के आतंक के कारण उनका खेती किसानी से मन उचट रहा है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से काश्तकारों की खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *