श्रीनगर और खिर्सू के गांवों में गुलदार की दहशत
श्रीनगर गढ़वाल : खिर्सू ब्लॉक क्षेत्र के गांवों और श्रीनगर में गुलदार की चहलकदमी लगातार बनी हुई है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है। इस दौरान वन विभाग की गश्त टीम द्वारा लोगों को गुलदार से एहतियात और सुरक्षा बरतने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बीते मंगलवार को मंडोली, कोठगी, श्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दी। नगर निगम श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत कंसमर्दनी मंदिर के पास रात्रि लगभग साढ़े दस बजे के करीब तीन गुलदार एक साथ दिखाई देने की सूचना मिली। जबकि अलकनंदा विहार कालोनी में गुलदार देखे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को एहतियात बरतने के साथ ही सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी। खिर्सू के कोठगी में वन विभाग की टीम ने स्वयं ही गुलदार होने की पुष्टि की है। वहीं फरासू गांव के निवासी एवं भाजायुमो के मंडल अध्यक्ष पंकज रावत ने बताया कि फरासू में चार गुलदार एक साथ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते तीन दिनों से गुलदार की धमक से खिर्सू क्षेत्र के तमाम गांव प्रभावित हैं। जबकि पिछले दो दिनों में गुलदार ने दो मासूम बच्चों को अपना निवाला बनाया है। (एजेंसी)