कल्जीखाल के डांगी गांव में गुलदार की धमक, दहशत में ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी गांव में इन दिनों गुलदार और भालू का भय बना हुआ है। जिससे गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों में भी भय का माहौल बना हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों को खुद ही स्कूल छोड़ने व घर लाने के लिए जा रहे हैं। जिससे अभिभावकों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि गांव में इन दिनों गुलदार व भालू का आतंक बना हुआ है। कहा कि सुबह ही जानवर गांव व स्कूल के आस पास दिखाई दे रहे हैं। स्कूल गांव से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसे में रास्ते में जानवरों का दिखाई देना आम बात हो गई है। कहा कि स्कूल में डांगी और थनूल गांव के बच्चे ही अध्ययनरत हैं। भालू भी अपने शावकों के साथ इन दिनों डांगी गांव में दिखाई दे रहा है। ऐसे में अभिभावकों व बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।