गांव में बनी गुलदार की धमक, ग्रामीणों में दहशत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल ब्लॉक के पट्टी खाटली क्षेत्र में तीन गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दशहत बनी हुई है। स्थिति यह है कि ग्रामीण अकेले आवाजाही करने से डर रहे हैं और बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने और गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन से दो गुलदार सिरौली और कोठिला गांव, जबकि एक गुलदार कोठिला और ढुलखोली गांव में दिखाई दे रहा है। शुक्रवार शाम इंटर कॉलेज ग्वीनखाल के अध्यापक घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें सिरौली गांव के पास काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाईवे पर दो गुलदार दिखाई दिए। गुलदार के भय के कारण वह लौट गए। साथ ही उन्होंने आने जाने वालों को भी गुलदार दिखाई देने की बात बताई। स्थिति यह है कि सिरौली, बवांसा तल्ला, बवांसा मल्ला, मैठाणाघाट बाजार, खितोटिया, मैठाणा गांव समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण अकेले आवाजाही करने में डर रहे हैं। वहीं, प्राथामिक विद्यालय गुजिया महादेव के छात्र-छात्रों में भी गुलदार की दहशत बनी है। उनका कहना है कि यदि वन विभाग ने जल्द गुलदारों को नहीं पकड़ा, तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।