थम नहीं रही गुलदार की धमक, पुलिस कर रही सुरक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल प्रखंड में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में अब गुलदार से बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। गुलदार प्रभावित विद्यालयों के आसपास पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
कुछ दिन पूर्व गुलदार ने रिखणीखाल के कोटा गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना दिया था। तीन दिन पूर्व ही वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद दिया। लेकिन, ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में अब भी कई गुलदार घूमते हुए नजर आ रहे हैं। कई स्थानों पर गुलदार ने मवेशियों को भी अपना शिकार बना दिया था। ऐसे में लगातार बढ़ रही गुलदार की दहशत को देखते हुए पुलिस भी मैदान में उतर गई है। बच्चों के स्कूल जाने व आने के समय पुलिस लगातार जगल के आसपास गश्त कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीणों को भी अपने घरों के आसपास झाड़ियों को काटने की अपील की जा रही है।