नहीं थम रही गुलदार की धमक, दहशत में ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सभाओं में पिछले कई माह से गुलदार की धमक बनी हुई है। गुलदार के डर से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
ग्राम डोबल, कठूली, बग्याली, अमोठा, केशरपुर सहित अन्य गांव में लगातार गुलदार की धमक बढ़ती जा रही है। शाम ढलते ही ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार दिन-दोपहर ही गुलदांर गांव के समीप खेतों में घूमता हुआ दिखाई देता है। ग्रामीणों ने बताया कि ने बताया कि गुलदार की धमक से सबसे अधिक खतरा बच्चों को बुजुर्गों को बना हुआ है। बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक स्वयं ही जा रहे हैं। पूर्व में गुलदार कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द गुलदार को पकड़ा जाना चाहिए।