गुमखाल चौकी प्रभारी पर लगाया वाहनों का गलत चालान का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी पर कम्पनी के वाहनों का गलत चालन कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल से गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को भेजे ज्ञापन में जीएमआयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के पश्चात अनलॉक में कम्पनी वाहनों का संचालन धीरे-धीरे प्रारम्भ हो गया है। वाहवनों में पर्याप्त सवारियां न होने से नुकसान में रहते हुए भी कम्पनी के वाहन स्वामी अपनी बसों को आम जनता के हित में गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे है, लेकिन गुमखाल चौकी प्रभारी द्वारा चैकिंग के नाम पर कम्पनी की बसों की गलत तरह से चैकिंग कर वाहन स्वामियों व चालक-परिचालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबरदस्ती झूठे अभियोग में कंपनी के वाहनों के चालान किये जा रहे है और दस हजार से ऊपर जुर्माना तथा चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को भेजा जा रहा है। यदि चालकों के लाइसेंस इस प्रकार तीन-तीन माह के लिए निलंबित किये जायेगें तो चालकों की भारी कमी हो जाएगी और दैनिक सेवाएं बंद हो सकती है। श्री पटवाल ने कहा कि कम्पनी के चालक-परिचालक बड़ी निष्ठा से आम जनता को परिवहन की सुविधा देकर उनकी सेवा कर रहे है। ऐसे में गुमखाल पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा वाहनों का गलत अभियोग में चालान करने से पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसी प्रकार डेरियाखाल पुलिस द्वारा भी चालान किये जा रहे है। यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कंपनी आंदोलन को बाध्य होगी।