जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : सतपुली और गुमखाल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी का भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया। वाहनों को डेरियाखाल-सिसल्डी से सतपुली स्थित दुधारखाल तिराहा से आवागमन करवाया गया।
गुमखाल और सतपुली के बीच कई जगहों पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मंगलवार दोपहर को पूर्व की भांति मशीनों से हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा था। करीब 12 बजे पहाड़ कटिंग के दौरान कुल्हाड़ व सतपुली मल्ली के बीच बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा हाईवे पर आ गया। तब से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हाईवे पर आवाजाही ठप होने के बाद छोटे वाहनों ने वैकल्पिक मार्ग रैतपुर के कच्चे रास्ते से सतपुली बाजार तक आवाजाही शुरू कर दी थी। वैकल्पिक मार्ग के रूप में वाहनों का संचालन डेरियाखाल-सिसल्डी से दुधारखाल तिराहे से आवागमन करवाया गया। लंबा रूट होने के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों की माने तो मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए कई जेसीबी व पोकलेन मशीने मौके पर तैनात की गई है। जल्द से जल्द मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।