नशा तस्करों पर लगाई गुंडा एक्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में नशे की तस्करी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पुलिस में नशे के साथ पकड़े गए लकड़ीपड़ाव निवासी नदीम उर्फ पौधा व आमपड़ाव निवासी चांद उर्फ फिरोज के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया कि नदीम के खिलाफ कोतवाली में चार मुकदमें व चांद के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस नशे का कारोबार करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।