जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डीएवी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले के सभी 15 ब्लाकों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने शिरकत करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को मंच प्रदान होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
प्रतियोगिता के तहत प्रदर्शनी एवं स्टॉल प्रतियोगिता में गुंजन व दिव्यांशी ने पहला, अराधी व आराधना ने दूसरा, अनन्त व विवेक ने तीसरा, नींबू दौड़ में अजय पहले, सीमा देवी दूसरे, वंदना देवी तीसरे, कुर्सी दौड़ में पुष्पा देवी पहले, ललिता देवी दूसरे व अनु देवी तीसरे स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक में राउप्रावि सुरासु यमकेश्वर ने पहला, राउप्रावि धारी कल्जीखाल ने दूसरा, राबाइंका पाबौ ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में सोनम ने पहला, ईशिता ने दूसरा व आरुषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रैंप वॉक में गुरमीत पहले, आरवी दूसरे व नेहा तीसरे, सर्वश्रेष्ठ एसएमसी में राप्रावि कोटलमंडा द्वारीखाल पहले, राप्रावि नीलकंठ यमकेश्वर दूसरे व राप्रवि मेरूड़ा जयहरीखाल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम जिला समंवयक समग्र शिक्षा सोनाली नौटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में नींबू, कुर्सी दौड़, पारंपरिक परिधानों में रैंपवॉक, लोकगायन, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी, स्टॉल आदि में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, खंड शिक्षाधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, निर्णायक कमल उप्रेती, विजेंद्र भटट, अनूप काला, सुधीर लिंगवाल आदि शामिल रहे।