जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरु पूर्णिमा के मौके पर जानकीनगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गुरुजनों को सम्मानित भी किया। कहा कि बेहतर समाज निर्माण में गुरु का बड़ा योगदान होता है।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि गुरुओं के सही मार्गदर्शन से हम एक अच्छे समाज की रचना कर सकते है। कहा कि शिक्षकों का काम एक विद्यार्थी को पढ़ाने के साथ एक अच्छे समाज में अच्छा नागरिक बनाने का भी होना चाहिए। उन्होंने मां के बाद दूसरे नंबर पर गुरुओं की महता को बताया। कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ नंबर लाकर टॉप करवाना बच्चों को नहीं होना चाहिए, हमें बच्चों को बेहतर संस्कार भी देने होंगे। जिससे वह समाज में रहकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, पार्षद नगर निगम कोटद्वार नीरूबाला खंतवाल, हरि सिंह पुंडीर, इफको डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, उमेद सिंह बिष्ट, रितेश शर्मा, मनोज कुकरेती, मेहरबान सिंह कंडारी, चंदन सिंह, चंदन सिंह लोहनी, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, प्रदीप गोसाई, प्रदीप नौटियाल, अनीता आर्य, आदि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल ने किया।