मूलभूत नागरिक सुविधाओं हेतु गुर्जर और खत्तावासियों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। वन गुर्जर और खत्तावासियों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं देने की मांग के लिए प्रदर्शन किया गया। बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में अब्दुल्ला बिल्डिंग से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तक रैली निकाल एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र में कहा गया कि नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में रहने वाले वन गुर्जर, गोठ-खत्तों के सैकड़ों परिवारों के नाम आजादी के 75 वर्ष बाद भी परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं हुए हैं। लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस दौरान हुई सभा में भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि आदिवासियों वनवासियों के लिए लंबे संघर्ष के बाद वनाधिकार कानून 2006 बना। लेकिन लोगों को उसका लाभ देने की बजाय उन पर वन संरक्षण नियम 2022 थोपा जा रहा है। एक और उत्तराखंड में वनों में रहने वाले गुर्जर और खत्तावासियों से सोलर लाइट लगाने का अधिकार तक छीना जा रहा है। वहीं राज्य के जंगलों में बने सैकड़ों अवैध रिजर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।