गुरमत सिखलाई कैम्प का आयोजन किया
रुद्रपुर। गुरु तेग बहादुर के चार सौ साला प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमत सिखलाई कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को गुरवाणी, पंजाबी, गुरमुखी भाषा, सिख रहत मर्यादा का ज्ञान कराया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर के धर्म प्रचारक सुखविंदर सिंह एमए ने सुनपहर के गुरुद्वारा श्री हरिगोविंदसर में 25 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। 25 जून से 21 जुलाई तक चले गुरमत सिखलाई कैम्प में 60 बच्चों ने नितनेम, जपुजी साहिबअरदास, मूलमंत्र एवं दसों गुरुओं के नाम और इतिहास की जानकारी दी गयी। 10 वर्ष के बच्चों में रवनीत कौर ने जपु जी साहिब आदि का पाठ सुनाया। धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर साहिब के मिशन काशीपुर की ओर से बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता की ओर से सरोपा भेंट किये गये। उलैनी में भी कैंप लगाया गया। इसमें 27 बच्चों ने भागीदारी की। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जसवीर कौर, जसवंत सिंह, जगजीत सिंह, जसविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, बलदेव सिंह, मंजीत सिंह मौजूद रहे।