गुरना पहाड़ी में तेजी से चल रहा कटिंग कार्य
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट एनएच के समीप गुरना में इन दिनों तेज गति से कटिंग कार्य चल रहा है। पहाड़ की कटिंग तेजी से हो सके इसके लिए प्रशासन ने इस मार्ग को बीते छह दिनों से साढ़े आठ से दोपहर ढाई बजे तक आवाजाही पर रोक लगाई हुई है। निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने बताया कि पहाड़ कटिंग का अधिकतर कार्य हो चुका है।