रानीचौरी में हुआ आरएसएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम
नई टिहरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शाखा-रानीचौरी गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने संघ ध्वज पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमवार को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ड़ सुशील कोटनाला ने भारतीय संस्ति, राष्ट्रीय अस्मिता एवं के मूल्यों पर सारगर्भित विचार रखे । उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र हित के लिए प्रत्येक भारतीय को वसुधैव कुटुंबकम्, भारतीय संस्ति एवं राष्ट्र हित संरक्षण हेतु आरएसएस की तरह आगे आकर देश की एकता को मजबूत करना चाहिए। कहा सभी मिलकर देश की उन्नति और प्रगति के लिये कार्य करना होगा, तभी भारत सशक्त और मजबूत बनेगा। मौके पर जिला संघचालक सूर्यमणि उनियाल, मोहन सिंह कुमाई, हर्षमणि बहुगुणा, डिमेश्वर बहुगुणा, दिनेश कोठारी, राजेंद्र बहुगुणा, ड़ राजेश बिजल्वाण, ड़ सुमित चौधरी, सुशील बहुगुणा, सुधीर बहुगुणा, संदीप रावत, अरविंद बहुगुणा, पद्म सिंह, ड सुमित चौधरी, ड पंकज लाल, राकेश, रविन्द्र विजल्वाण, महेश घिल्डियाल, अनिल रावत, पंकज कुमार, बिजल दास आदि उपस्थित थे।