परीक्षा पर चर्चा से सीखा गुरु मंत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखकर परीक्षा में तनाव व भय को दूर करने, समय प्रबधंन तथा कार्य दक्षता बढ़ाने का गुरुमंत्र सीखा
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा में चर्चा के छठवे संस्करण में देशभर के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों शिक्षकों व अभिभावकों के द्वारा परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि परीक्षा को पर्व के रूप में लेते हुए हम तनाव और भय को दूर रख सकते हैं। उन्होंने छात्रों को सप्ताह में एक दिन डिजिटल फास्टिंग की सलाह देते हुए बताया कि हमें गैजेट पर निर्भरता को कम करके स्वयं की दक्षता बढ़ाने तथा स्वमूल्यांकन करने का मंत्र दिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुनने के बाद प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री की बातों को अपनी जीवन में उतराने की सीख दी।