गुरूकुल की पहचान त्याग एवं सेवा से: कुलपति
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के भेषज विज्ञान विभाग में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम में विवि की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने छात्रों को सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए आह्वान किया। कहा कि गुरूकुल की पहचान त्याग एवं सेवा से है। यहां के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा की। कार्यक्रम में पौधरोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। संकाय अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह मलिक ने छात्रों से कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक एवं जलवायु की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है। अत: इसका विकास सतत एवं पर्यावरण जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। कहा कि उत्तराखंड एक हिमालयी राज्य है, यहां पर उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बुग्याल अपार जड़ी बूटियों का भंडार है। इसलिए इस राज्य में फार्मा क्षेत्र में अपार सम्भावनायें। छात्रों को इस क्षेत्र में काम कर राज्य एवं देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार, डॉ. कपिल कुमार गोयल, पीयूष सिंघल, दीपक नेगी, ओम प्रकाश जोशी, तरुण कुमार, रोशन लाल आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अश्विनी कुमार ने किया।