गुरुराम राय ने जीता टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला
रोटरी क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब की ओर से युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियों के अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का समापन हो गया है। सोमवार को टूर्नामेंट के अंतिम दिवस पर विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मैच खेले गए। इस दौरान गुरु राम राय स्कूल पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने आरपी पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
रोटरी भवन मे आयोजित टूर्नामेंट के समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चो को खेल के लिए प्लेटफार्म देने की जरूरत है, जहां उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रंशसा की। टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों की टीम स्पर्धा के फाइनल में गुरूराम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने आरपी पब्लिक स्कूल को हराया। आरसी डी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ए टीम को तीसरा स्थान मिला। गल्र्स ओपन फाइनल में माही ने रिद्धि को हराया। ब्वाइज ओपन फाइनल में कार्तिक कण्डारी ने मोहम्मद अमन को हराया। वेटरन स्पर्धा फाइनल में वाई पी गिलरा ने कमल गुप्ता को हराया। पुरूष ओपन फाइनल में आदित्य भण्डारी ने अजय जोशी को हराया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,संयोजक वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी ,डी पी सिंह ,नरेन्द्र गोयल,धनेश अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,अवधेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,सचिन गोयल,कमल गुप्ता,कलदीप अग्रवाल, अनीत चावला,विपिन बख्शी और शरत चन्द गुप्ता सहित स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।