गुरूवेन्द्र को प्रभारी अनुशासन समिति की जिम्मेदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखण्ड तहसील ईकाई पौड़ी की कार्यकारिणी का सर्व सहमति से विस्तार किया गया। एमएस नेगी उपाध्यक्ष, बृजमोहन सिंह रावत संगठन सचिव, नवीनचन्द्र कुमाई को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि सुनील लिंगवाल, प्रवीन रावत, सुबोध खण्डूडी, भरत सिंह नेगी, सुभाष बहुगुणा को सचिव एवं अशोक कुमार रैवानी, राजपाल बिष्ट, रमेश चन्द्र गोदियाल, राकेश पंत, श्रीमती निशा असवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इसके अलावा गुरूवेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी अनुशासन समिति व प्रदीप सजवाण को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पौड़ी शाखा के अध्यक्ष जसपाल सिंह रावत ने कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुटता व सक्रियता के साथ जनरल-ओबीसी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता, छात्र वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, मातृ शक्ति, युवा शक्ति व जनसामान्य को अखिल भारतीय समानता मंच में जोड़ने का सार्थक प्रयास करें। बैठक में विक्रर्म ंसह राणा, मंगल सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत, दलवीर्र ंसह बिष्ट, बृजमोहन सिंह रावत, राजपाल बिष्ट, गुरूवेन्द्र नेगी, सुनील लिंगवाल, प्रवीन रावत, सुबोध खण्डूडी, सुभाष बहुगुणा, भरत सिंह नेगी, राकेश पंत, प्रदीप सजवाण, एमएस नेगी, नवीनचन्द्र कुमाई, रमेशचन्द्र गोदियाल, अशोक कुमार रैवानी, श्रीमती निशा असवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *