ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ने जीती प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल निदेशालय की ओर से आयोजित बालीवाल प्रतियोगिता में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल विजयी रहा। प्रतियोगिता में दस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मैनिजिंग निदेशक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल अभय रावत ने किया। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अंडर-19 बालक वर्ग बालीवाल प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला महर्षि विद्या मंदिर व नवयुग पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें नवयुग पब्लिक स्कूल 2-0 से विजयी रहा। दूसरे मुकाबले में हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी ने बाल भारती को 2-1 से हराया। तीसरे मुकाबले में आरपी पब्लिक स्कूल ने विद्या मंदिर को 2-1 से हराया। चौथे मुकाबले में जनता इंटर कालेज मोटाढांक ने 2-0 से टीसीजी को हराया। अंतिम मुकाबला ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल व सिद्धबली के बीच हुई। जिसमें ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल 2-1 से विजयी रहा। इस मौके पर विक्रम सिंह नेगी, सतीश मौर्य, भाष्कर नेगी, मयंक रावत, धीरेंद्र कंडारी, अनिल नेगी, संदीप डुकलान, शिवम सिंह रावत, मान सिंह थापा, मनोज नेगी, विनोद पंत, नीरज रावत, अशीष भट्ट, अमित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।