ज्ञानखेड़ा और ठाकुर-11 का सेमीफाइनल में प्रवेश
चम्पावत। ज्ञानखेड़ा और ठाकुर-11 की टीम नाइन ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ज्ञानखेड़ा ने उचौलीगोठ और ठाकुर इलेवन ने जांटी इलेवन को हराया। नायकगोठ में जय मां अखिलतारिणी नाइन ए-साइड क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला ज्ञानखेड़ा इलेवन और उचौलीगोठ के बीच खेला गया। उचौलीगोठ ने पहले खेलते हुए दस ओवर में 82 रन बनाए। सूर्या ने 14 रन बनाए। ज्ञानखेड़ा के दीपांशु ने तीन विकेट लिए। जवाब में ज्ञानखेड़ा ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ज्ञानखेड़ा के दीपक ने 21 रन बनाए। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ठाकुर इलेवन और जांटी इलेवन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए ठाकुर इलेवन ने दस ओवर में 190 रन बनाए। कुलदीप और सागर ने 62-62 रन बनाए। जवाब में जांटी इलेवन की टीम 90 बना कर आउट हो गई।