काशीपुर। बाजपुर क्षेत्र के गांव टांडा अमीचंद निवासी जिम संचालक की 30 वर्षीय पत्नी तरनजीत कौर की रविवार दोपहर को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस देसी तमंचे से आत्महत्या करना मान रही है। फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
बताते हैं कि घटना के समय मृतका की 10 वर्षीय बेटी घर में मौजूद थी जबकि अन्य परिजन शादी समारोह में गए थे।पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे गांव टांडा अमीचंद निवासी जगजीत सिंह की पत्नी तरनजीत कौर कमरे में अकेली थी। इसी दौरान तरनजीत कौर की 315 बोर के देसी तमंचे से गोली लगने से मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से पहुंची बेटी ने मां को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा।इस पर वह रोते हुए पड़ोसियों के घर पहुंची जिसके बाद वह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी सूचना पर शादी समारोह में गए मृतका के पति, छोटी बेटी सहित अन्य परिजन वापस लौट आए।
महिला की मौत की सूचना पर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जसविंदर सिंह, बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का एक देसी तमंचा बरामद किया है।पुलिस के अनुसार महिला ने अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या की है। बताया कि घटना के समय मृतका की 10 वर्षीय बेटी भी घर में ही मौजूद थी।बताते हैं कि घटना से पहले मृतका ने अपनी बेटी को खाना दिया था। उसके बाद खुद कमरे में चली गई थी। मृतका का पति बन्नाखेड़ा में जिम चलाता है और गांव में खेतीबाड़ी भी है।