पहले मैच में जिमखाना ने राईजिंग स्टार को 9 विकेट से हराया

Spread the love

हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन अफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी एवं राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट से पहला मैच जीता। लीग का शुभारंभ डीपीएस दौलतपुर के एमडी व डीसीए के उपाध्यक्ष विकास गोयल ने किया। विकास गोयल ने कहा कि खेल के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने खेल को निखारकर बड़े स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है। आईपीएल इसका जीता जागता उदाहरण हैं। जिसमें हरिद्वार के दो खिलाड़ी आकाश मधवाल मुंबई इंडियन टीम, राजन चौधरी रयल चौलेंजर बैंगलौर की टीम में खेल रहे हैं। वहीं, पहले मैच में टस जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीता और राईजिंग स्टार एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिंग स्टार टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 25 ओवर में 80 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से देव ने 16 और विनीत ने 19 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी तरफ से गौरव यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनायी। जिमखाना ने 17़5 ओवर में 81 रन का लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से अजय कुमार ने 51 नाबाद, हिमांशु भारद्वाज ने 20 रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से निकित कुमार ने एक विकेट लिया। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में जिले के विभिन्न ब्लकों की 19 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, रचित कुमार, अनिल खुराना, वीरेंद्र सिंह, अंकेश भाटी, धर्मवीर सिंह, प्रकेश, अभिनव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *