हाथों में तख्ती लेकर किया एनएसयूआई ने प्रदर्शन
बागेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने डिग्री कॉलेज में बेरोजगारी दिवस मनाया। उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री से रोजगार व युवाओं के हितों को लेकर कई सवाल किए। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने हाथों में विभिन्न सवालों की तख्तिायां ले रखी थी। जिनमें प्रधानमंदी मोदी से दो करोड़ नौकरियां कहां गई, 15 लाख कहां गए, अर्थव्यवस्था कहां से कहां पहुंच गई जैसे ज्वलंत सवाल लिखे थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में लाखों लोगों का रोजगार छिन चुका है। कई लोगों के सामने दो जून की रोटी का जुगाड़ करने की व्यवस्था नहीं है। प्रधानमंत्री ऐसे लोगों से स्वरोजगार करने की बात करते हैं। कहा कि स्वरोजगार के नाम पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री योजनाओं की बात की जाती है। जो कागज पर तो मजबूत है, लेकिन धरातल पर उतर नहीं पाती। बेरोजगारों को कोई भी बैंक लोन देने को तैयार नहीं। ऐसे में युवा कैसे स्वरोजगार करेगा। उन्होंने भगवान से प्रधानमंत्री को रोजगार की दिशा में सकारात्मक कार्य करने की मति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर जिला महासचिव दीपक खेतवाल, देवेंद्र मेहरा, कृष्णा कपकोटी, हिमांशु, शिवा आदि मौजूद रहे।