हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने को सड़कों पर उतरे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप व हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज के पदाधिकारियों व भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। साथ ही यूपी और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।
शुक्रवार को वाल्मिकी समाज व भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े लोग मालवीय उद्यान से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हाथरस में वाल्मिकी समाज की युवती के साथ दरिंदों ने गैंगरेप कर उसकी जीभ काट दी और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। ताकि वह बोल और चल न सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाई है, आज देश की बेटियां पुरूषों के साथ कंधा से कंधा से मिलाकर देश को नई ऊचाईयों की ओर ले जा रही है। लेकिन आज भी देश में ऐसे लोग है जो औरतों को अपने पैरों की जूती समझते है। आज बेटियों को घर से बाहर निकलने में डर लगता है। उन्होंने कहा कि कानून को और शक्त बनाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने केन्द्र सरकार से आरोपियों को तुरन्त फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आशाराम, शशि, सतीश कुमार, श्याम सिंह, चन्द्रपाल, संजीव कुमार, वीर सिंह, साजन, विट्टू आदि शामिल थे।