लक्सर में ट्रेन पकड़ने के लिए करना पड़ा 7 घंटे इंतजार

Spread the love

-कोहरे की वजह से रेलवे ने ऐन वक्त पर की छह ट्रेन रद्द
रुड़की। लक्सर स्टेशन पर रेल यात्रियों को गुरुवार के दिन भी सफर करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। क्योंकि कोहरे की वजह से रेलवे ने ऐन वक्त पर छह ट्रेन रद कर दी। इनके अलावा कई गाड़ियां एक घंटे से सात घंटे तक की देरी से आई। इस दौरान कुछ मुसाफिर रेल का टिकट वापस कर दूसरे साधनों से रवाना हो गए। रात के समय पड़ रहे कोहरे की वजह से बुधवार को रेलवे ने रातभर सफर करने वाली लंबी दूरी की 6 ट्रेन अमृतसर से कोलकाता, दुर्गियाना एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट, जन सेवा एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से लालकुआं, लालकुआं एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर, गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, दिल्ली से काठगोदाम, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व टाटानगर से अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस निरस्त कर दी। इनके अलावा बाकी की ज्यादातर गाड़ियां लेट चली। इनमें जम्मूतवी से गुवाहाटी, लोहित एक्सप्रेस सबसे अधिक करीब 7 घंटे की देरी से चली। जबकि चंदौसी से ऋषिकेश, पैसेंजर 3 घंटे, हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस 2:30 घंटे और बिकानेर से हावड़ा, वीकली सुपरफास्ट, पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस, कोलकाता से अमृतसर, अकाल तख्त एक्सप्रेस तथा लखनऊ से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, ये 6 ट्रेन 2-2 घंटे और लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे लेट स्टेशन आई। उधर, पुरी उड़ीसा से योगनगरी ऋषिकेश, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर से ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस, ऋषिकेश से चंदौसी पैसेंजर, गोरखपुर से देहरादून, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, लखनऊ से चंडीगढ़, लिंक एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस, नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, राजधानी एक्सप्रेस, सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, जनसाधारण एक्सप्रेस तथा कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय के 30 से 60 मिनट बाद पहुंची। इसके चलते ट्रेन का इंतजार कर रहे मुसाफिर परेशान हुए। कई यात्री तो रेल का टिकट वापस करके दूसरी किराए की गाड़ियों से रवाना हुए। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। फिर भी विभाग यात्रियों की असुविधा को कम से कम करने की कोशिश में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *