हासदे के दौरान युवक की मौत पर मुआवजे व जांच की मांग-
पिथौरागढ़। यूपी के निर्माणाधीन हिंडन फ्लाईओवर दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि निर्माणधीन फ्लाईओवर में डायवर्जन के लिए ठेकेदार ने न तो बेरीकेटर लगाए थे और न ही कोई नोटिस चस्पा किया हुआ था। उन्होंने ठेकेदार को युवक की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से हत्या का मुकदमा दर्ज करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में मृतक अभिषेक कोहली के परिजन डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मिले। इस दौरान मृतक के पिता जगदीश चंद्र कोहली ने कहा बीते 20 जुलाई को अभिषेक अपनी कार संख्या यूके 05टीए2806 से देहरादून से सहारनपुर होते हुए सीमांत जनपद आ रहा था। रात नौ बजे के करीब लाखनौर के पास हिंडन नदी पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने अभिषेक की मौत के लिए फ्लाईओवर के ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का कार्य अधूरा था, लेकिन ठेकेदार ने वाहन संचालकों को इस संबंध में जानकारी देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी, जिसका खामियाजा अभिषेक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। परिजनों ने प्रशासन ने ठेकेदार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा है।