हैंस्यूड़ी की महिलाओं ने किया पानी के लिए प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बेरीनाग के हैंस्यूड़ी की महिलाओं ने पानी के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सरकारी मशीनरी से जगह-जगह स्टैंड पोस्ट खड़े कर दिए। लेकिन उनमें पानी की एक बूंद भी नहीं टकप रही। कहा जब तक पेयजल योजना नहीं बनती, तब तक इनके कोई मायने नहीं है। कहा हमें प्राकृतिक स्रोतों से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन हमारी परेशानी किसी को नहीं दिख रही। गुरुवार को हैंस्यूड़ी की महिलाओं ने पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जगदीश ने कहा गांव में जगह-जगह स्टैंड पोस्ट लगाकर सरकारी मशीनरी ने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। स्टैंड पोस्ट तो लगा दिए, लेकिन उनसे एक बूंद पानी की नहीं टपक रही। महिलाओं ने कहा गांव के लिए कोई पेयजल योजना नहीं बनी। आज तक वे प्राकृतिक जल स्रोतों से अपनी प्यास बुझा रही हैं। बावजूद इसके उनकी परेशानी देखने वाला कोई नहीं है। कहा बगैर योजना के लिए स्टैंड पोस्टों के कोई मायने नहीं हैं। उन्हें छोटे बच्चों को साथ लेकर कई किमी दूर से पानी ढोकर अपनी जरूरत पूरी करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र स्टैंड पोस्टों से पानी नहीं टपका तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।