जसपुर में पहली बार हुआ हज आज़मीनों का टीकाकरण
काशीपुर। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद की पहल पर मदरसे में लगे हज आजमीनों के टीकाकरण कैंप में 242 महिला पुरुषों का टीकाकरण कराया गया। इस दौरान हज कमेटी अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने
आजमीनों को हज के अरकान और तौर तरीकों के बारे बताया। बुधवार को मदरसा बदरूलउलूम में मेले जैसा माहौल था। जसपुर समेत काशीपुर, बाजपुर से टीकारण कराने को हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्री अपने
परिजन संग मौजूद थे। मदरसा परिसर में एक सादे समारोह में हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मो. शादाब शम्स, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने आजमीनों को
हज यात्रा की जानकारी दी। उनके सवालों के जवाब भी दिए। इसके बाद टीकाकरण शुरू हुआ। स्वा. केंद्र से आये डा. नरेश, डा. दानिश एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों ने महिला पुरुषों को टीके लगाये। टीकाकरण तीन
बजे तक चलता रहा। इस बीच पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद ने जायरीन, उनके परिजन समेत करीब पांच सौ लोगों को भोजन करवाया। यहां पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम, अमजद, वसीम, रिजवान
अहमद,फखरुददीन, नौशाद सम्राट, शाहनवाज, मो. आरिफ, डा. सलमान, अनीस सदर, जावेद, आसिफ, सरफराज,शहजाद अली, शेर अली, इब्नेअली, इरफान, बिटटू,जमशेद, हफीज अहमद,अफजल, सिराज आदि मौजूद
रहे।