हल्द्वानी रैली में बागेश्वर से एक हजार से अधिक कर्मचारी होंगी शामिल
बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में हल्द्वानी में 26 फरवरी को आयोजित रैली को सफल बनाने पर मंथन किया गया। बैठक के बाद संगठन से जुड़े लोगों ने पत्रकारों से अपने आंदोलन की रणनीति साझा की। वक्ताओं ने बताया कि रैली में बागेश्वर से एक हजार से अधिक कर्मचारियों के पहुंचने का लक्ष्य रखा है। प्रकटेश्वर मंदिर में हुई पत्रकार वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के बैनर तले हल्द्वानी में रैली होगी। 26 फरवरी को रैली सुबह 11 बजे वाटिका वैंकट हल से एसडीएम कार्यालय तक जाएगी। दो बजे तक कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने 2004 के बाद नियुक्त 86 हजार अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगी। वर्तमान में जो एनपीएस योजना के तहत सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें एक हजार से तीन हजार की पेंशन बन रही है। पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना 1886 से लागू है। उन्होंने सभी से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर नरेंद्र पालनी, लक्ष्मण कोरंगा, गोपाल मेहता, केसी मिश्रा, भारतेंदु पंत, प्रकाश टाकुली व हरेंद्र रावल आदि मौजूद रहे।