पुरोला में कमल नदी से मिला अधेड़ा का शव
उत्तरकाशी। तहसील पुरोला के अंतर्गत हुड़ोली एवं ठडुंग के पास कमल नदी पर बने पुल के नीचे पुलिस ने शुक्रवार को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। शुक्रवार को ठडुंग गांव के ग्रामीणों ने कमल नदी के पुल के नीचे एक शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय सुखचैन डोगरा पुत्र भगत राम िनवासी डामटा का रहने वाला है और हुडोली बाजार में दवाई की दुकान चलाता था। प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी प्रकार के चोट, खरोंच आदि के कोई निशान नहीं दिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।