हैंडपंप का फिल्टर पिछले चार माह से खराब, विभाग मौन जनता परेशान
बागेश्वर। कांडा पड़ाव में उद्यान विभाग कार्यालय के समीप में लगा एकमात्र हैंडपंप का फिल्टर पिछले चार महिने से खराब पड़ा हैं,जिससे ब्यवसाई सहित आसपास की जनता बहुत परेशान हैं। जलसंस्थान बागेश्वर से लगातार स्थानीय लोग गुहार लगा रहे हैं कि ठीक किया जाए लेकिन वो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसा स्थानीय लोगों का कहना हैं।कांडा क्षेत्र में पहले से पेयजल संकट गहराया हुआ हैं उसकी पूर्ति के लिए हैंडपंप कारगर साबित होता था लेकिन पानी नल टोंटी में आने की बजाय यह फिल्टर के ऊपर से ही बाहर बह जा रहा है जहां एक ओर पानी की बर्बादी हो रही है वहीं दूसरी ओर पानी पर्याप्त होने के बाद भी पानी प्रयोग में नहीं लाया जाया रहा हैं।पानी नल की बजाय फिल्टर से ही बह जा रहा हैं। यहां मांग करने वालों में किशन सिंह बोरा उम्मेद सिंह प्रकाश सिंह आलम मेहरा जीतेन्द्र वर्मा सविता नगरकोटी अशोक जोशी संजय शाह नवीन रौतेला सहित सभी व्यापारी कांडा क्षेत्र ने मांग की।
वहीं जलसंस्थान के जेई वीरेंद्र कुमार टम्टा ने बताया हैंडपंप में पानी न आने की शिकायत स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने क ई दफा की है जो फिल्टर खराब हुआ है उसे ठिक करने के लिए आपरेटर देहरादून से आतै है उच्चाधिकारियों को इस बात सूचना दे दी है लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकला है जल्दी वहां आपरेटर भेजकर हैंडपंप का फिल्टर ठिक करवाया जाएगा।