पौड़ी में हैंडपंप दोबारा हुए रिचार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उत्तराखंड प्लानिंग कमिशन के पूर्व निदेशक एवं स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी देहरादून के सलाहकार एचपी उनियाल ने जल संस्थान की मदद से घुड़दौड़ी से कंडोलिया तक के खराब पड़े 13 हैंडपंपों को फिर से रिचार्च करने में सफलता पाई है।
शनिवार को पौड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में एचपी उनियाल ने बताया कि जल संस्थान की मदद से घुड़दौड़ीसे कंडोलिया मार्ग तक खराब हो चुके हैंडपंपों को फिर से रिचार्च करने के लिए योजना बनाई गई। योजना के तहत हैडपंपों के पास स्थित घरों की छतों से पाइप के सहारे हैडपंपों को जोड़ा गया। कहा कि वाटर साइंटिस्टों ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक अपनाई। इसमें हैंडपंपों के चारो ओर एक से दो मीटर चौड़ा व इतना ही गहरा गड्ढे तैयार किया गया। गड्ढ़े में तीन स्तरीय लेयर तैयारी की गई। लेयर के सबसे नीचे रेत व बालू, बीच में चारकोल व मोटे कंक्रीट व सबसे ऊपर व सतह पर नदियों में पाए जाने वाले छोटे छोटे पत्थरों की लेयर की गई। जिससे की बरसाती पानी को हैडपंप के त्रिस्तरीय लेयर से गुजारा गया। बताया कि इन 13 हैंडपंपों में वाटर मीटर, सेंसर भी लगाए गए है। कहा कि हैंडपंपों को रिचार्च करने की यह सबसे सस्ती योजना है। कहा कि जल्द ही इस योजना को प्रदेश के सभी स्थानों में क्रियावयन करने के लिए सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा।