हैंड सेनेटाइजेशन सामग्री बाँटी

Spread the love

बागेश्वर। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने निजी खर्च से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को हैंड सेनेटाइजेशन सामग्री के रूप में साबुन बांटे। उन्होंने कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाडन में एनएसएस के कार्यों को सराहनीय बताया। भविष्य में भी सोसायटी और एनएसएस के सामूहिक जागरूकता कार्यक्रम कर समाज सेवा करने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाने में मदद की शपथ भी ली। राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने राइंका बागेश्वर में संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लॉकडाउन और उसके बाद सोसायटी और एनएसएस के कार्यों पर चर्चा की गई। रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि एनएएसएस ने लॉककडाउन के दौरान सोसायटी का बेहतरीन सहयोग किया है। उन्होंने निजी खर्च से जिले की 25 एनएसएस इकाइयों को हैंड सेनेटाइजिंग सामग्री बांटने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद आठ इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों को साबुन बांटा। अन्य इकाइयों को जिला समन्वयक के माध्यम से साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे। एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम रेडक्रॉस सोसायटी जिले में बेहतर कार्य करने के साथ एनएसएस का भी सहयोग कर रही है। भविष्य में भी संयुक्त रूप से जागरूकता व समाज सेवा के कार्यक्रम कराए जाएंगे। चेयरमैन अशोक लोहुमी ने भी एनएसएस के स्वयंसेवियों की सराहना की। उनसे भविष्य में भी इसी तरह समाज हित के कार्य करने को कहा। इस मौके पर संजय साह जगाती, कैलाश प्रकाश चंदोला, भुवन चौबे, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा, मंजू होलरिया, गोविंद सिंह बिष्ट, नंद किशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *