गांव पैगा में श्हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज
काशीपुर। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं पीसीसी सदस्य ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान और पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा के निर्देशन पर श्हाथ से हाथ जोड़ोश् अभियान प्रदेश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक जारी रहेगा। शुक्रवार को पैगा गांव में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं पीसीसी सदस्य इंदु मान, नगर प्रभारी सुभाष शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंदर सिंह, पूर्व बैंक अधिकारी सुरेंद्र बाटला, ड़ रमेश कश्यप ने ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान नुक्कड़ों, दुकानों, ठेलों, घरों, गांव के प्रधान और अन्य सभी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें कांग्रेस की नीतियों एवं सोच से भी अवगत कराया।