विधायक को सौंप समस्याओं से संबधिंत 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
नई टिहरी। उद्योग व्यापार मंडल इकाई नई टिहरी ने टिहरी विधायक को नगर की विभिन्न समस्याओं से संबधिंत 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। व्यापारियों ने नई टिहरी शहर को पर्यटन से जोड़ने की प्रमुख मांग विधायक के समक्ष रखी। इस अवसर पर व्यापार मंडल कार्यकारणी का विस्तार भी किया गया। मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल इकाई नई टिहरी की ओर से सुमन पार्क में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। व्यापार मंडलध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा नई टिहरी शहर में पर्यटकों की आवाजाही न के बराबर होने के कारण व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है। उन्होंने कहा करोबार न होने के कारण व्यापारी वर्ग लगातार पलायन करने में लगा है। उन्होंने विधायक से नई टिहरी शहर को पर्यटन सक्रिट से जोड़ने की मांग ताकि शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ सके। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने ढाईजर के निकट वाहन पार्किंग बनाये जाने, नई टिहरी शहर को कोटी कलोनी रोपवे जोड़ने, शहर के मुख्य द्वार ढाईजर में इको पार्क का निर्माण करने, नई टिहरी में पेट्रोल पंप खोलने, हाइड्रो इंजीनियरिंग कलेज को एनआईटी का दर्जा देने, टिहरी में मेडिकल कलेज की स्थापना करने के साथ 10 सूत्रीय मांग पत्र विधायक को सौंपा। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री अजय गुप्ता, मनोज चमोली, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ड़ प्रमोद उनियाल, अरुण सेमवाल, संजय रतूड़ी, स्वयंवर चौहान, अब्दुल अतिक, प्रकाश डोभाल, हरिष्ण लंबा, कर्म सिंह तोपवाल, मायाराम थपलियाल, विजय कठैत, उदय रावत, रमेश पंवार आदि मौजूद थे।