गुमशुदा नाबालिग को परिजनों को सौंपा
पिथौरागढ़। नगर में गुमशुदा एक नाबालिग को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के मुताबिक कुमौड़ निवासी आरती देवी ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनका 15 वर्षीय बेटा ट्यूशन के लिए घर से गया था, लेकिन काफी समय बाद भी वह घर नहीं आया। कोतवाल पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने खोजबीन शुरू की और कुछ समय में ही नाबालिग को खोज निकाला। उसने बताया कि वह अपने दोस्त के घर चला गया था। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।