हरिद्वार। दासोवाली में आगजनी की घटना में बेघर सभी परिवारों के लिए शुक्रवार को आदर्श युवा समिति की ओर से प्रति परिवार को 30 किलो राशन किट और कपड़े बांटे गए।संस्था के अध्यक्ष सरदार लखवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों की प्राथमिक तौर पर मदद की गई। वहीं, हंस फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों को तिरपाल, छाते और पशुओं के लिए चारा बांटा। गैंडीखाता के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सफी ने संस्था का आभार जताया।