हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया
जयन्त प्रतिनिध।
अपणि सरकार योजना के तहत कौशल विकास व सेवायोजन विभाग एवं तकनीकी शिक्षा पॉलीटेक्निक संस्थानों के सभी प्रधानाचार्यों को गूगल मीट प्लेटफॉर्म, नवीन सेवाओं के संबंध में हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी प्रकाश चौहान द्वारा बताया गया कि हाल ही में तकनीकी शिक्षा निदेशालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम आईटीडीए के संयुक्त समन्वय से प्राविधिक शिक्षा परिषद विभाग की अंक पत्र अथवा प्रमाण पत्र में संशोधन, मूल अंक पत्र अथवा प्रमाण पत्र निर्गत करना, ट्रान्सक्रिप्ट सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट निर्गत करना आदि को राज्य सरकार के ई-सर्विसेज पोर्टल पर इंटीग्रेट किया गया है। बताया कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों की जन केंद्रित सेवाओं को राज्य सरकार के यूनिफाइड पोर्टल पर समेकित किया जा रहा है।राष्ट्रीय ई गवर्नेंस योजना के तहत राज्य में अपणि सरकार योजना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की जन केंद्रित सेवाओं को नागरिकों के डोरस्टेप तक ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण में जीआईटीआई पोखड़ा की प्रधानाचार्य शिप्रा थपलियाल, राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा, प्रवक्ता आईटी पॉलीटेक्निक श्रीनगर भूपेंद्र राणा, आंचल राणा आदि शामिल थे।