गोपेश्वर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में रविवार से पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कमलेश मिश्र ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित कार्यशाला में डीएलएड के प्रशिक्षुओं और स्थानीय विद्यालयों के कक्षा चार से नौ तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मिलित किया गया है। कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली बागेश्वर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गोस्वामी को आमंत्रित किया गया है। (एजेंसी)