हंस फाउंडेशन के शिविर 140 लोगों की जांच की
चमोली। विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र रोहिड़ा में बुधवार को हंस फाउंडेशन, सतपुली के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोहिड़ा में इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 140 मरीजों की जांच, उपचार व परामर्श के साथ ही निशुल्क दवा की प्रदान की गयी। इससे पूर्व गत दिन संस्था ने कडपतिया खाल नामक स्थान पर भी इस प्रकार का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। जिसमें 105 जरूरतमंदों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन में डा़सौरभ नेगी, डा़ हिमांशु गुसाईं, मुकेश रावत, नीरज भंडारी, दिग्विजय सिंह बेलवाल आदि का विशेष योगदान रहा।