हंस फाउंडेशन ने जागरुकता अभियान चलाया
नई टिहरी। हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल टीम की ओर से चंबा ब्लक के खंडकरी गांव के विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर बालिकाओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी। हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने चंबा के खंडकरी गांव में स्वास्थ शिविर का आयोजन कर करीब 50 लोगों की स्वास्थ जांच की जांचकर उन्हें निशुल्क दवाई दी। दूसरी ओर टीम ने राइंका और उमावि खंडकरी की छात्रों को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखने तथा खानापान को लेकर जागरुक किया। ड़ मनुबाला ने मासिक धर्म के दौरान दिन में कम से कम तीन लीटर पानी पीने, स्वच्छ पोष्टिक भोजन करने, सेनेटरी पैड का उपयोग करने की सलाह दी। मेडिकल टीम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राहुल र्केतुरा, भारती बधानी, गोदाबंरी बिजल्वाण, अजय चोकियाल, कुलवीर पुंडीर आदि उपस्थित थे।