हंस फाउंडेशन ने पैनगढ़ आपदा प्रभावितों को पहुंचायी मदद
चमोली। हंस फाउंडेशन द्वारा थराली ब्लक के ग्राम सभा पैनगढ़ में कुछ दिन पूर्व प्रातिक आपदा के प्रभावितों को मदद पहुंचाई है। पैंनगढ़ में आई आपदा से कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए थे, साथ ही एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु भी हो गई थी। हंस फाउंडेशन की सेवा भी, सम्मान भी की टीम द्वारा पैनगढ़ पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राशन किट, बर्तन, कपड़े और क्षतिग्रस्त गोशालाओं के लिए त्रिपाल आदि वितरित किए गए। सभी प्रभावित परिवारों ने फाउंडेशन की माता मंगला और भोलेजी महाराज का आपदा की इस घडी में सहायता पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया। एसडीएम थराली रविन्द्र जुवांठा के निर्देशन में सभी प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान हंस फाउंडेशन के समन्वयक विकास जोशी और टीम के सदस्यों सहित राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक चन्द्र सिंह बुटोला आदि मौजूद रहे।