भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं भगवान हनुमानरू श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज के संयोजन में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संतों व श्रद्घालुओं ने प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की आरती एवं विशेष पूजन किया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रवणनाथ मठ हल में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया तथा संतों व श्रद्घालुओं ने केक काटकर सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। संतों के सानिध्य में हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बड़ा बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड, पोस्ट अफिस, विष्णु घाट, मोती बाजार से होकर वापस हमुनान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। कई स्थानों पर श्रद्घालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
शोभायात्रा के वापस पहुंचने पर मुख्य अतिथि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भगवान हनुमान की आरती एवं विशेष पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण की कामना की करते हुए कहा कि भक्तों की संकटों से रक्षा करने वाले भगवान हनुमान का पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं। उन्होंने बताया कि चौत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था। उनके जन्मोत्सव पर विधि विधान व सच्चे मन से उनकी पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं। विशिष्ट अतिथि रामरतन गिरी महाराज एवं महंत रामरतन पुरी ने कहा कि हनुमान जी बहुत दयालू और भक्तों की पीड़ा हरने वाले हैं। उनका पूजन सदैव फलदायी होता है। प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को राम दरबार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक भी भजन संध्या में शामिल हुए और संतों से आशीर्वाद लिया। महंत रविपुरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, अंकित पुरी, श्रीष्ण शर्मा मथुरा वाले, श्याम अरोड़ा, कपिल पाराशर, नवनीत कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, पुनीत सुलोजा, स्वामी रघुवन, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।