जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कल्पतरू बालिका रामलीला कमेटी की तरफ से रामलीला मंचन किया जा रहा है। जहां पर सातवें दिन की रामलीला मंचन में अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ का युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, हनुमान का संजीवटी बूटी लाना, कुंभकरण के वध करने के दृश्यों को दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। उन्होंने लोगों कोे मर्यादा पुरूषोत्तम रामचंद्र के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। रामलीला मंचन में सर्वप्रथम भगवान राम का संदेश लेकर अंगद लंका जाते है, जहां पर वे रावण से सीता को वापस लौटाने की बात करते है, जहां पर लंका का राजा रावण अंगद को ललकारता है, अंगद रावण की ललकार को स्वीकार करते हुए अपना पैर जमा देता है और कहता है कि हिम्मत है तो पहले वह मेरे पैर को हिला कर देखें। रामलीला मंचन में लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति का प्रयोग, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना के दृश्यों को दिखाया गया। इस मौके पर राकेश राज, अंचल कुमार अग्रवाल, दिनेश बौंठियाल मौजूद रहे।