हनुमान ने अशोक वाटिका की तहस-नहस, लंका जलाई
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कीर्तिनगर ब्लॉक के मायादेवीखाल में आयोजित रामलीला में गुरुवार रात को अशोक वाटिका लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर सीता की खोज में निकले हनुमान ने अशोक वाटिका में प्रवेश कर सीता माता का हाल जाना और भूख लगने पर अशोक वाटिका तहस-नहस कर दी। इसके उपरांत उन्हें लंका में बंदी बनाकर ले जाया गया व रावण न हनुमान की पूंछ पर आग लगवा दी। पूंछ पर आग लगने के बाद हनुमान ने रावण की लंका भी जला डाली। 70 साल से पुरानी इस रामलीला के आयोजन में रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय सेवमाल, राहुल बंगवाल, वीरेंद्र बंगवाल, विपिन बंगवाल, गौरव बंगवाल, श्रेयस सेमवाल, राधा कृष्ण, आशीष, विकास, अमित बंगवाल, भाष्कर आदि सहयोग कर रहे हैं।