धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
अल्मोड़ा। जिलेभर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के कार्यक्रम हुए। अल्मोड़ा नगर के थाना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के अलावा नंदा देवी के त्रिपुरा सुंदरी संकटमोचन श्रीहनुमान मंदिर में भजन-कीर्तनों के साथ ही रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
नंदादेवी बाजार स्थित संकटमोचन श्रीहनुमान मंदिर में शनिवार सुबह से पूजा करने लोग पहुंचने लगे थे। मंदिर में भजन-कीर्तन हुए। तबले की थाप और हारमोनियम की धुन पर भक्तों ने नाच उठे महाबलि हनुमान राम धुन गा-गा कऱ.़, तारा है सारा जमाना प्रभु हमको भी तारो़.़ आदि भजन गाए। इससे पूर्व हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग वाण का पाठ किया गया। इस मौके पर रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ भी हुआ। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर अनिल सनवाल, विनोद वैष्णव, वैभव पांडे, मयंक पांडे, सुनीत वैष्णव, अंचल वैष्णव, अधिवक्ता जगदीश पांडे, गोपाल दत्त वैष्णव, सदानंद पांडे, महेंद्र पांडे, उर्मिला वैष्णव, दीपा पांडे, हेमा, निर्मला साह, गीता साह समेत कई लोग मौजूद रहे।