लोहाघाट में हनुमान जयंती समारोह का शुभारंभ
चम्पावत। लोहाघाट में दो दिवसीय हनुमान जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान नगर के हनुमान मंदिर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को हनुमान मंदिर समिति की ओर से सुबह आठ बजे से गणेश पूजन, कलश स्थापना, हनुमान पूजन, नवग्रह पूजन, रामचरित मानस पूजन आदि का कार्यक्रम संपादित किया गया। जिसमें नगर सहित गांव से आए श्रद्घालुओं ने मंदिर में आकर मत्था टेका। समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दिन में भंडारे के आयोजन के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी श्रद्घालुओं से मंदिर में आने का अनुरोध करते हुए प्रसाद पाने की अपील की है। समिति की ओर से सहयोग में सुनील चौबे, दीपक सुतेड़ी, राजू गड़कोटी, गोविंद वर्मा, भास्कर गड़कोटी, सुरेंद्र बिष्ट, जगदीश ओली, ईश्वरी लाल साह, कीर्ति बगौली, दानू सुतेड़ी आदि लोग रहे।