हनुमंत देसाई को किया सम्मानित

Spread the love

हनुमंत देसाई को मिला सर्वधर्म सम्भाव सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाज सेवा व भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुणे निवासी हनुमंत देसाई को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट व भारतीय दलित अकादमी की ओर से पदमपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुणे निवासी हनुमंत देसाई को सर्वधर्म सम्भाव व युवाओं में डा. अंबेडकर के विचारों के प्रवाह करने के लिए डा. अंबेडकर उत्तराखंड सम्मान से नवाजा गया। अपने संबोधन में हनुमंत देसाई ने कहा कि डा. अंबेडकर ने जहां सर्व समाज के विकास का कार्य किया, वहीं महिलाओं को बराबरी का अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया। इस मौके पर डा. सुरेंद्र लाल आर्य, प्रमोद चौधरी, सतीश कुमार, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे। शैलशिल्पी विकास संगठन की ओर से सिम्मलचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में जिस सामाजिक चेतना की उम्मीद की जा रही थी, उसे गति नहीं मिल पा रही है। कहा कि इसके लिए सामाजिक चिंतकों को एक साथ आना होगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, संरक्षक मनवर लाल भारती, भारत भूषण शाह, जयदेव सिंह, जगदीश राठी आदि ने विचार रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकत्र्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में डा. अंबेडकर के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने डा. भीमराव अंबेडकर को बहुआयामी प्रतिभा का धनी राजनेता बताया। वे नौकरी व वकालत के दिनों में भी सर्व समाज की स्थापना को संघर्ष करते रहे। इस मौके पर बलवीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसांई, धर्मपाल सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह गुसांई, बृजमोहन नेगी, शुभम रावत, विपिन डोबरियाल, नरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे। इधर, महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकत्र्ताओं ने भी डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। कांग्रेस नेता संजय मित्तल ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को एक नई दिशा दी है। उनके आदर्श व विचार हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर प्रवीण रावत, विजय रावत, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, सूरवीर खेतवाल, जोगिंद सिंह, सुनील सेमवाल, अनिल वर्मा, राजीव कपूर, विनीता भारती, कविता भारती, गणेश नेगी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *